भारत में US के नए राजदूत हो सकते हैं लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी


अमेरिकी सांसद की विदेश मामलों से संबंधित समिति के 13 सदस्यों ने गार्सेटी के समर्थन में वोट डाला। इनमें रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसद- टोड यंग और बिल हैगर्टी शामिल थे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
Eric Garcetti, new US Ambassador to India

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में US के नए राजदूत हो सकते हैं।

अमेरिकी सांसद की विदेश मामलों से संबंधित समिति ने भारत में राजदूत के रूप में लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को नामित किया था।

अमेरिकी सांसद की विदेश मामलों से संबंधित समिति के 13 सदस्यों ने गार्सेटी के समर्थन में वोट डाला। इनमें रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसद- टोड यंग और बिल हैगर्टी शामिल थे।

पहले भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन नियुक्ति नहीं हुई –

मतदान के दौरान विदेश मामलों से संबंधित समिति के 8 सदस्यों ने एरिक गार्सेटी के खिलाफ भी मतदान किया। पिछले साल भी गार्सेटी के नाम का ऐलान किया गया था। लेकिन इस संबंध में होने वाली वोटिंग स्थगित हो गई थी।

भारत में 2 साल से नहीं अमेरिकी राजदूत –

भारत में 2 साल से अमेरिका का स्थायी राजदूत नहीं है। कुछ दिन पहले सीनेट की खुफिया मामलों की प्रवर समिति के अध्यक्ष और शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद मार्क वार्नर ने भारत में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति न हो पाने की कड़ी आलोचना भी की थी।

उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारत में दो साल से अधिक समय से अमेरिकी राजदूत का न होना शर्मिंदगी की बात है।

डेमोक्रेटिक सांसद मार्क वार्नर ने तत्काल राजदूत की नियुक्ति की मांग भी की थी। यह भारत और अमेरिका दोनों देशों के हित में होगा कि उनके पास एक स्थायी राजदूत हो।



Related






ताज़ा खबरें