एमपी विधानसभा चुनाव: प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर भी लड़ेंगे अब विधानसभा चुनाव


पार्टी ने कल कई सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में इस साल की आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।  पार्टी ने अपनी इस नई सूची में काफी चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी (मुरैना) से और प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से तथा फग्गन सिंह कुलस्ते  को निवास से तथा पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर क्रमांक एक से प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा चार अन्य सांसदों जबलपुर से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, सतना से गणेश सिंह और गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह को उतारा है। 39 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में 6 महिला प्रत्याशियों को चुना गया है।

सांसद रीती पाठक के अलावा इनमें इमरती देवी, गंगा बाई उइके,  ज्योति डेहरिया , नंदा ब्राम्हाणे और संगीता चारेल शामिल हैं।

 

 



Related






ताज़ा खबरें