बागेश्वर बाबा के भाई का नया वीडियो, दलित परिवार की शादी में गोली चलाता दिखा, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी


भीम आर्मी ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी है ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम उर्फ सौरव का वीडियो पिछले दिनों लगातार वायरल होता रहा। वीडियो में नजर आ रहा था कि कैसे शालिग्राम एक दलित परिवार की शादी में जाकर गालियां दे रहा है और हाथ में देसी बंदूक यानी कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा है।

इस वीडियो के लगातार वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर भी की गई लेकिन वीडियो का दूसरा हिस्सा भी सामने आया है इसमें शालिग्राम ना सिर्फ बंदूक से धमका रहा है बल्कि हवा में फायरिंग भी कर रहा है। हवा में फायरिंग किए जाने की यह बात पुलिस ने एफआईआर में दर्ज नहीं की है।

 

 

इससे पहले मंगलवार को शालिग्राम के बड़े भाई और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्धि पा चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि हर मामले को उनसे ना जोड़ा जाए कानून निष्पक्षता से जांच करे, इस देश में संविधान लागू है।

इधर, धीरेंद्र शास्त्री ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। कानून निष्पक्षता से जांच करे।

हालांकि इसके बाद भी आरोपी शालिग्राम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उस पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने भी गिरफ्तारी न किए जाने पर सवाल उठाए हैं।

वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने आरोपी की गिरफ्तारी ना किए जाने पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

इस बीच एक और वीडियो बागेश्वर धाम से जुड़े एक फेसबुक अकाउंट से साझा किया गया जिसमें एक महिला जो पीड़ित परिवार की सदस्य बताई जा रही है उसने कहा कि शालिग्राम हाथ में बंदूक नहीं बल्कि टॉर्च और मोबाइल लेकर आए थे।

उल्लेखनीय है कि यह पूरा मामला 11 फरवरी का है जब गांव के अहिरवार परिवार की शादी में बागेश्वर बाबा का छोटा भाई शालिगराम पहुंच गया और उसने यहां लोगों को बुंदेल खंड का लोक नृत्य राई ना बजाकर बागेश्वर धाम शिव भजन बजाने के लिए कहा। शालिग्राम जब यह कह रहा था तो उसके मुंह में सिगरेट थी और स्थानीय लोगों के मुताबिक वह नशे में भी था। वीडियो में उसे गालियां देते हुए सुना जा सकता है इनका उल्लेख पुलिस ने f.i.r. में भी किया है।

शालिगराम की नाराजगी की वजह पिछले दिनों बागेश्वर धाम में हुआ सामूहिक विवाह का समारोह भी बताया जा रहा है जहां यही अहिरवार परिवार अपनी बेटी की शादी कराने वाला था लेकिन बाद में परिवार ने निजी कार्यक्रम के तौर पर शादी करवाने का फैसला किया।

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा है कि वह इस मामले से डरे हुए हैं और उन्हें शालिगराम से खतरा है। यही आशंका प्रत्यक्षदर्शियों ने भी जताई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता कल्लू अहिरवार ने कहा, ‘मैं ग्राम गढ़ा में रहता हूं। मजदूरी करता हूं। 11 फरवरी को मेरी बेटी सीता अहिरवार की शादी ग्राम अक्टोहा निवासी आकाश अहिरवार से हो रही थी। शादी समारोह के दौरान रात 12 बजे गांव का शालिगराम गर्ग मेरे घर के सामने लगे टेंट में आया और गालियां देकर बोला- तेज आवाज में गाना क्यों बजा रहे हो?

सिगरेट जलाकर अपने हाथ में कट्टा लहराते हुए लोगों को डराने चमकाने लगा। मौके पर खड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। धक्का-मुक्की में किसी को चोट नहीं आई थी, लेकिन टेंट में लगी कुर्सियां तोड़कर नुकसान कर दिया।

 

 



Related