कूनो नेशनल पार्क में छठवें चीते की मौत


चीता धात्री की मौत, सात नर और छह मादा और एक शावक सहित अब कुल 14 चीते हैं पार्क में


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत जारी है। बुधवार को एक और चीते की मौत हो गई। यहां लाए जाने के बाद छठे चीते की मौत हुई है इसके अलावा तीन शावक भी मर चुके हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव ने कहा कि मादा चीता धात्री की मौत हुई है, यह मादा चीता अभी भी जंगल में ही थी और कूनो में पशु चिकित्सक और नामीबियाई चीता विशेषज्ञों सहित वन्यजीव अधिकारियों ने उन्हें ट्रैक करने की कोशिश कर रहे थे। इस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मुख्य वन्यजीव वार्डन ने कहा कि “कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए सभी 14 चीते (7 नर, 6 मादा और 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं वन्य जीव पशु चिकित्सकों और नामीबियाई विशेषज्ञ की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है।

इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार चीतों में संक्रमण की शिकायत को लेकर वन्यजीव अधिकारी दो बचे हुए फ्री-रेंज चीतों, धात्री और निरवा को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने इस दौरान बताया था कि दो चीते जंगल में अच्छे से रहते हैं और मानव के संपर्क से बचते हैं ऐसे में उन्हें भगाना और उनके बाड़ों में वापस पहुंचाना मुश्किल हो रहा था।

इसके अलावा निरवा नाम की मादा चीता का रेडियो कॉलर भी काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण वन्यजीव अधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हाथियों का उपयोग करके और उसके पगमार्क ट्रैक करने जैसे पारंपरिक तरीकों का सहारा भी लिया।

चीतों को वापस बुलाने की यह कवायद उनमें से रेडियो कॉलर हटाने के लिए भी की जा रही थी क्योंकि कुछ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि यह भी संक्रमण की वजह हो सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले सितंबर से नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो में लाए गए 20 चीतों में से छह अब तक विभिन्न कारणों से मर चुके हैं।

इससे पहले राष्ट्रीय चीता परियोजना संचालन समिति के सभी सदस्यों, दक्षिण अफ़्रीकी और नामीबियाई विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर चीतों को लेकर हो रही लापरवाही और परियोजना के प्रबंधन पर गंभीर चिंता जताई थी। उन्होंने रेखांकित किया कि चीतों की कुछ मौतों को “जानवरों की बेहतर निगरानी और अधिक उचित” और समय पर इलाज और  देखभाल द्वारा रोका जा सकता था।



Related