बागेश्वर धाम में बहुजनों की हुंकार, बाबा के भाई से पीड़ित परिवार ने सुनाई अपने अपमान की कहानी


पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सुनाई आपबीती कहा इस सामाजिक अपमान को भूल पाना कठिन, धीरेंद्र शास्त्री पर भी लगाया पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बनाने का आरोप


DeshGaon
उनकी बात Published On :

भोपाल। बीते कुछ वर्षों में प्रसिद्धि पा चुके संत और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मुश्किल में है। दलित परिवार के अपमान और उसे धमकाने के आरोप में उनका भाई शालिग्राम फरार है और वंचित वर्ग से जुड़े संगठन पुलिस पर उसे पकड़ने का दबाव बना रहे हैं। इन संगठनों की नाराजगी इस बात से भी है कि पीड़ित अहिरवार परिवार पर घटना के बाद भी धीरेंद्र शास्त्री और उनके परिवार द्वारा दबाव बनाया गया। इसे लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी, जयस और आदिवासी महासभा ने शनिवार को गढ़ा गांव में प्रदर्शन किया और शालिग्राम को गिरफ्तार करने की मांग की।

शनिवार को भीम आर्मी और ओबीसी महासभा के लोग छतरपुर से रैली लेकर गढ़ा गांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी भीड़ शामिल रही। इन संगठनों के नेताओं ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पंचायत लगाई और बारी-बारी से सभी परिजनों की बात सुनी परिजनों ने यहां बताया कि 11 फरवरी को उनकी बेटी की शादी के दिन शालिग्राम ने किस तरह आकर घर में हंगामा मचाया और सभी मेहमानों और परिवार का अपमान किया। उन्होंने बताया कि उन्हें शालिगराम ने किस तरह जाति सूचक शब्द कहे, धमकाया और शादी में गोलियां चलाईं।

 

अपमानजनक व्यवहार से निराश दलित परिवार

पीड़ित परिवार के लोग अपने साथ हुए उस अपमानजनक व्यवहार से बेहद निराश नजर आए। उन्होंने बताया कि किस तरह पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कम उम्र भाई भी उन्हें और परिवार की महिलाओं को किस कदर अश्लील गालियां दे रहा था और वे सबके सामने हो रहे इस अपमान पर भी चुप थे।

 

शालिगराम लगातार गोलियां चला रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था और कह रहा था कि वह चाहता है कि शादी में बागेश्वर धाम के भक्ति संगीत ही बजाए जाएं। हालांकि इस दौरान वह खुद नशे में धुत था और एक हाथ में पिस्तौल तो दूसरे हाथ में सिगरेट लिए हुए था जिसका वीडियो भी बारातियों ने उतारा और जो बाद में लगातार वायरल हुआ।

बाबा के पास पैसा और पावर दोनों

पीड़ित परिवार के मुताबिक वे इसलिए भी डर गए क्योंकि संत बन चुके धीरेंद्र शास्त्री के पास इन दिनों पैसा पुलिस और प्रशासन सभी तरह की ताकत थी लेकिन अब भीम आर्मी के साथ यह परिवार इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ना चाहता है। परिवार ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे कानून सम्मत सजा दी जाए।

जिस लड़की की शादी में हंगामा किया गया उसके पिता कल्लू अहिरवार की रिपोर्ट पर शालिगराम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई। यहां कल्लू अहिरवार के साथ दुल्हा आकाश अहिरवार, मारपीट के शिकार जनपद सदस्य रामरतन अहिरवार और लड़की के भाई और महिलाओं ने लोगों को घटना के संबंध में कई जानकारियां दी।

सामूहिक विवाह में शादी नहीं की तो नाराजगी…

पीड़ित परिवार ने बताया कि शास्त्री परिवार की नाराजगी उनसे इसलिए भी थी क्योंकि उन्होंने बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया लेकिन बाद में अपनी बेटी की शादी निजी कार्यक्रम में करने का निर्णय लिया। इसी से नाराज होकर धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम शादी की रात 12:00 बजे उनके घर आया और हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और कई बड़े नेता शामिल हुए थे।

धर्म का सहारा लेकर हो गए करोड़पति!

गांव के दलित परिवारों ने सवाल उठाया कि उनके सामने ही बेहद ही गरीब परिस्थिति में रहने वाला एक परिवार अचानक कैसे धर्म का नाम लेकर करोड़पति हो गया।

धीरेंद्र कृष्ण कैसे चमत्कारी!

वहीं लोगों ने एक बार फिर कहा कि भक्तों का भूत भविष्य और छुपी हुईं बातें बताने वाले और उनको सुधारने का दावा करने वाले बाबा का भाई नशेड़ी गुंडा और महिलाओं के लिए इतनी अपमानजनक भाषा बोलने वाला निकला तो बाबा उसे क्यों नहीं सुधार पाए।

बहुजनों का गुस्सा…

अब इस मामले को लेकर बहुजन राजनीति और सामाजिक लड़ाई तेज़ है। भीम आर्मी ओबीसी महासभा जैसे संगठन आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश के जातिवादी समाज में वंचितों के लिए न्याय नहीं मिल रहा है। इन संगठनों ने मांग की कि साथ ही प्रशासन से आरोपी के खिलाफ एफआईआर में आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल करके गिरफ्तारी की मांग की है शालिगराम को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई जाए।

इन संगठनों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह छतरपुर और गढ़ा गांव में तीखा आंदोलन करेंगे। इस बारे में पुलिस से प्रतिक्रिया लेने के प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी शालिगराम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी है।



Related






ताज़ा खबरें