दस दिनों में पैंतीस ठिकानों पर शराब भट्टियां तोड़ीं, हज़ारों क्विंटल महुआ-लहान ज़ब्त


इन कार्रवाईयों के दौरान 108 लोगों के खिलाफ अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र माणिकपुरी ने बताया कि अभियान में 3200 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया। एक माह तक चलने वाले अभियान में अब तक 641.88 लीटर शराब जप्ती की गई।


DeshGaon
छतरपुर Published On :

छतरपुर। प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने के कारण हुई 25 लोगों की मौत के बाद शिवराज सरकार गंभीर हो चुकी है। सरकार के निर्देश पर अब प्रदेश भर में आबकारी विभाग हाई अलर्ट पर है। छतरपुर जिले में भी आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्रवाईयां देखने को मिल रही हैं। 11 जनवरी से अवैध शराब के खिलाफ शुरू हुए विशेष अभियान के तहत सिर्फ 10 दिनों में ही विभाग ने 35 से अधिक ठिकानों पर छापे मारकर 30 लाख रूपए से अधिक की अवैध शराब, महुआ लहान आदि जब्त किया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में किस तरह शराब निर्माण की भट्टियां संचालित हो रही हैं इस अभियान के जरिये यह पोल भी खुल गई है।

इस तरह हुईं कार्रवाईः आबकारी विभाग ने 11 जनवरी से शराब के अवैध ठिकानों को खत्म करने की कार्रवाई शुरु की। नौ दिन में 35 गांवों में अवैध शराब के ठिकानों को नष्ट करते हुए 30 लाख 91 हजार रुपए कीमत की शराब नष्ट की गई है और 3200 क्विंटल से ज्यादा महुआ लहान जमींदोज कराया गया है।

इन कार्रवाईयों के दौरान 108 लोगों के खिलाफ अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र माणिकपुरी ने बताया कि अभियान में 3200 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया। एक माह तक चलने वाले अभियान में अब तक 641.88 लीटर शराब जप्ती की गई।

अभियान में हाथ भट्टियों से शराब जप्त की गई तथा शराब निर्माण में उपयोग में आने वाले पदार्थ एवं गुड़ एवं लाहन नष्ट किया गया। जिले के लोगों और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के साथ-साथ विक्रय संग्रहण एवं परिवहन से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन को दें।

देशी भट्टी से बना रहे थे महुआ की शराब, 4 पकड़े

आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में बड़ामलहरा क्षेत्र के भगवां थाना अंतर्गत ग्राम हरदौल पट्टी एवं ग्राम फुटवारी में कच्ची शराब की भट्टियों पर कार्रवाई की गई है। भगवां थाना प्रभारी प्रमोद रोहित के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद हरदौल गांव में दबिश दी। इस गांव के एकांत में देशी भट्टी पर महुए की शराब बनाई जा रही थी। यहां से पुलिस को शराब बनाने वाले बर्तन 50 किलोग्राम महुआ लहान, प्लास्टिक के केन में भरी गई महुआ की 30 लीटर शराब भी जब्त हुई है।

मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह ग्राम फुटवारी में भी पुलिस ने अवैध शराब की एक भट्टी पर छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे 58 लीटर अवैध महुआ की शराब जब्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही की गई है।



Related