स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: शहर में सफाई का जाजया लेने साइकल से घूमे सीएमओ


मिशन हॉस्पिटल में खुलेगा शहर का कंट्रोल रूम, निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले कर्मचारी, 8 ड्राइवरों की लगाई गैरहाजिरी, पुरानी नगर पालिका परिसर में वर्कशॉप बनाने की तैयारी में नगर पालिका।


DeshGaon
धार Published On :
dhar cmo nishikant shukla

धार। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पिछले वर्ष सर्वेक्षण में पिछड़ने के कारण इस बार सीएमओ निशिकांत शुक्ला खुद तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं।

शुक्रवार को जमीनी हकीकत देखने के लिए सीएमओ शुक्ला साइकल से शहर में निकले और आकस्मिक निरीक्षण किया। सफाई की व्यवस्था सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव करने के संकेत सीएमओ शुक्ला ने दिए हैं।

इसके तहत पुरानी नगर पालिका परिसर में नपा खुद का नया वर्कशॉप तैयार करने जा रही है जिससे नपा के वाहनों को अब गैरेज भेजने से छुटकारा मिल जाएगा।

इसके साथ ही वाहनों में होने वाले वाले काम की भी निगरानी हो सकेगी। वहीं एक सफाई का कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

शहर की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अलसुबह सीएमओ शुक्ला साइकल से भ्रमण पर निकले। इस दौरान आदर्श सड़क से पुरानी नपा तक सीएमओ शुक्ला ने निरीक्षण किया।

इस बीच कचरा वाहनों के ड्राइवर वक्त पर नहीं मिले। इस कारण आठ ड्राइवरों की हाजरी रजिस्ट्रर में अबसेंट लगाई। सफाई में लापरवाही बरतने पर कर्मचारी और प्रभारी को फटकार भी लगाई।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ शुक्ला ने अमले को व्यवस्था सुधारने के लिए कहा और साथ ही दस दिन में व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया। व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरत अनुसार दलेल पद्धति से काम करने के लिए कहा।

वाहन प्रभारी पर जताई नाराजगी –

पुरानी नगर पालिका में निरीक्षण के दौरान सीएमओ शुक्ला ने वाहनों की भी जांच की। सीएमओ शुक्ला मौके पर पहुंचे, तब ड्राइवर नहीं थे। ऐसे में इन ड्राइवरों की अबसेंट लगाई गई है।

इसके बाद वाहनों की भी जांच की गई। वाहनों की जांच के दौरान रखरखाव के दौरान रखी जाने वाली कई बिंदुओं पर कमियां देखने को मिली। एक वाहन में कमानी का पत्ता टूटा होने पर भी वाहन को चलाते पाए जाने पर वाहन प्रभारी को फटकार लगाई।

वाहन प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के लिए आठ दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। सुधार नहीं होने की स्थिति में निलंबन की चेतावनी दी है।

सीएमओ शुक्ला ने बताया कि पुरानी नगर पालिका में वाहनों के रखरखाव के लिए एक वर्कशॉप भी बनाने के लिए जगह देखी है ताकि वाहनों को गैरेज नहीं भेजना पड़े। इससे वाहनों में होने वाले काम की भी निगरानी हो सकेगी।

जमीन घोटाले की भूमि यानी मिशन हॉस्पिटल से निगरानी –

आदर्श सड़क स्थित रोटरी क्लब के सामने मौजूद मिशन हॉस्पिटल को भी भूमाफियाओं ने मिलकर आपस में बंदरबांट कर लिया था और इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

अब इस जमीन पर नगर पालिका शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम शुरू करेगी। इसके लिए जगह का चयन हो चुका है। सीएमओ शुक्ला ने बताया जल्द ही कंट्रोल रूम की शुरुआत करेंगे।



Related






ताज़ा खबरें