सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राकेश बोहरे को ब्लैकमेल कर रही महिला


डॉक्टर की दलील बदला लेने के नीयत से किया जा रहा है परेशान


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Updated On :

नरसिंहपुर। सिविल अस्पताल गाडरवारा के प्रभारी डॉक्टर राकेश बोहरे एक महिला और उसके साथी से ब्लैकमेल हो रहे थे। डॉक्टर की मानें तो उन्होंने ब्लैकमेल करके दोनों ने 2 लाख हड़प लिए और फिर अब झूठी फर्जी शिकायत करके उन्हें तंग कर रहे हैं। डॉ राकेश बोहरे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा सिविल अस्पताल के प्रभारी हैं।
उन्होंने गाडरवारा थाने में यह शिकायत 27 जुलाई को दर्ज कराई है कि अमित दुबे और उसकी महिला साथी फर्जी तरीके से ब्लैकमेल करके 2 लाख रु ले चुकी हैं और फिर भी अब उन्हें तंग कर रहे हैं।

डॉक्टर ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार बीती 05 फरवरी को उनके आवास पर एक महिला पहुंचीं  और कहने लगी कि उसे मारपीट झगड़े में चोट आई है। डॉक्टर बोहरे के मुताबिक उन्होंने उस महिला को सिविल अस्पताल गाडरवारा भेज दिया लेकिन वहां उसने महिला डॉक्टर से उपचार नहीं कराया और फिर वापस आवास आ गई और हंगामा करने लगी।

इसके बाद उसने थाने जाकर झूठी सूचना देकर फसाने का प्रयास किया। बाद में पता चला कि वह अपने साथी अमित दुबे के कहने पर यह कर रही है। यह उसकी साजिश है  और बदला लेने की नियत से उसे भेजा गया है। डॉ. राकेश बोहरे के अनुसार इस शिकायत पर पुलिस ने जांच में कुछ गवाहों के बयान लिए जो एसडीओपी कार्यालय में दर्ज हैं। जांच में शिकायत झूठी पाई गई गई है।

डॉ. बोहरे के अनुसार अमित दुबे ने कुछ समय पहले अस्पताल में स्टाफ के साथ बार बार अभद्रता की थी जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की, फिर इसी महिला के द्वारा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया और  झूठी शिकायत की गई। इसके बाद अमित दुबे के खिलाफ शिकायत करने वालों ने राजी नामा भी कर लिया था लेकिन  अब बदला लेने की नियत से अमित दुबे के द्वारा अपनी इस महिला साथी से मिल कर डॉक्टर को तंग किया जा रहा है।

इस मामले में डॉ. राकेश बोहरे ने कहा कि इसके पहले जब उनके कुछ शुभचिंतकों को इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने मामले को समाप्त करने के लिए अमित और उसकी महिला साथी के द्वारा मांगी गई दो लाख़ रु की राशि भी दी। पैसा लेने के बावजूद अब फिर वह अस्पताल नौकरी की मांग और रुपया ऐठने के लिए इधर-उधर शिकायत करने लगी है। पुलिस ने डॉ. राकेश बोहरे की शिकायत पर अमित दुबे और उसकी महिला साथी के खिलाफ धारा 384, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



Related






ताज़ा खबरें