भाजपा सरकार के पू्र्व मंत्री बिसेन आए कर्मचारियों के साथ, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए की मांग


कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए कर चुके हैं बड़ा आंदोलन, सरकार को दिया है एक महीने का अल्टीमेटम


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए अब सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। अब विकास यात्राओं के दौरान भी यह मांग उठ रही है और यह मांग प्रदेश भाजपा के नेताओं के द्वारा भी की जा रही है। पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी इसके लिए मांग की है। विकास यात्रा के दौरान बिसेन ने पुरजोर तरीके से कर्मचारियों के हक में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई।  बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भले ही मुझे पार्टी से निकाल दें या पद से हटा दें, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन पुरानी पेंशन स्कीम लागू करे।

बिसेन भाजपा की विकास यात्रा के तहत क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। शुक्रवार वे बालाघाट के लालबर्रा स्थित कृषि मंडी में ग्रामीणों और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से जुड़ी एक बात कही और बातों ही बातों में पुरानी पेंशन लागू करने के लिए भाजपा और राज्य सरकार को नसीहत भी दे दी।

इस दौरान बिसेन ने कहा, “छिंदवाड़ा की प्रेस ने मुझसे पूछा कि आप पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष हो। आपका सबको संरक्षण होता है, तो पुरानी पेंशन के बारे में आपकी क्या राय है? मैंने कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है। पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है.. मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओ.. मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओ। बीजेपी मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो फर्क पड़ता है।”

गौरीशंकर बिसेन ने आगे कहा, “मैं आज से पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं.. पुरानी पेंशन लागू करो.. पुरानी पेंशन लागू करो।” उन्होंने मंच से लोगों से पुरानी पेंशन लागू करो के नारे भी लगवाए और कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन तुरंत लागू करना चाहिए। बता दें कि गौरीशंकर बिसेन अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर कहीं न कहीं अपनी ही सरकार को ललकार दिया है।



Related