लाडली बहना सम्मेलन के साथ उमंग के गढ़ में सीएम का जनता से संवाद, एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान


कलेक्‍टर-एसपी के साथ जिला पंचायत सीईओ ने संभाला मोर्चा, सभा की तैयारी समय-सीमा में पूर्ण।


आशीष यादव आशीष यादव
राजनीति Published On :
cm in dhar

धार। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख के नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही नेताओं की दौड़भाग भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के गढ़ में शिवराज की सभा तो बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ की सभा हुई है। दोनों पार्टिया इस बार चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने वाले हैं।

चुनाव कुछ महीनों बाद होना है, मगर नेताओं की दौड़भाग अभी से ही शुरू हो गई है। 2023 का विधानसभा चुनाव इस बार दोनों पार्टियों में वर्चस्व की लड़ाई के साथ आने वाले लोकसभा के भविष्य भी तय करेगा। ऐसे में यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण होगा।

पूर्व वन मंत्री व गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार इस आयोजन के माध्यम से भाजपा के विशेष निशाने पर होंगे। प्रदेश के धार जिले का गंधवानी इलाका 2008 के परिसीमन में ही विधानसभा सीट बनी है। यहां हुए दोनों चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर करीब सवा दो लाख से अधिक वोट हैं। परिसीमन के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रह चुकी जमुना देवी के भतीजे उमंग सिंघार को चुनाव लड़ाया था, जो लगातार 2 बार से यह सीट जीत चुके हैं।

इन दोनों विधानसभा चुनाव में भाजपा के दिग्गज व वर्तमान धार-महू सांसद छतरसिंह दरबार व वर्तमान धार जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ने उमंग सिंघार को कड़ी टक्कत दी है।

इस बार भी उमंग सिंगार को पटखनी देने के लिए सीएम की सभा हो रही है, लेकिन उमंग सिंघार की पैठ निचले स्तर के हर लोगों तक है। इसका फायदा विधायक सिंघार को हर चुनाव में मिलता है। यही कारण है कि विधायक सिंघार की गंधवानी सीट कांग्रेस के लिए अजेय सीट है, जिसे भाजपा अब तक भेद नहीं पाई है।

नेताओं के साथ अधिकारियों ने किया सभास्थल का दौरा –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 21 मई को गंधवानी के चिकली में लाडली बहना सम्मेलन सहित अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और साथ ही व्‍यवस्‍थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्‍तव, एडीएम केएल मीणा, मैदानी अमले के साथ बैठक कर निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सोमानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, विश्वास पांडे व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि साथ हैं।

कलेक्टर मिश्रा ने सभास्थल के नजदीक बनाए गए हेलीपेड, सभास्थल के साथ ही ग्राम चिकली में अयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।

उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रूट चार्ट, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी व्यवस्था अच्छी तरह से करें, ताकि कार्यक्रम में आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए।

cm in dhar programe

सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा 600 का बल –

पुलिस विभाग द्वारा भी सभास्थल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि

सभास्थल को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसमें 600 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा जिसमें 20 से अधिक टीआई व 7 डीएसपी व तीन एडिशनल एसपी सभास्थल पर निगरानी रखेंगे। वहीं आसपास के जिलों के पुलिस बल सीएम की सभा में मौजूद रहेंगे।

1 लाख लोगों के हिसाब से तैयारी –

गंधवानी में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में तकरीबन एक लाख लोगों के आने का अनुमान है। इसके हिसाब से ही टेंट और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अधिकारियों का भी प्रयास यही है कि बड़े स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में त्रुटि ना हो।

इसके लिए लगातार जिले के अधिकारी दौरा कर रहे हैं। सभा में 700 बाय 300 वर्गफीट का टेंट लगाया जा रहा है जिसमें जनता के बैठने के लिए कुर्सियां रहेंगी व गर्मी से राहत देने के लिए कूलरों की व्यवस्था भी की गई है।

कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने पूर्ण तैयारियां कर ली हैं।

दो केन्द्रीय मंत्री भी आएंगे –

गंधवानी में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले हो रहे है इतने बड़े कार्यक्रम में दो केन्द्रीय मंत्री भी आएंगे। प्रशासनिक तौर पर उसकी भी तैयारी की जा रही है। आयोजन को लेकर प्रशासनिक टीम दिन-रात लगी हुई है और मंडी प्रांगण में हेलीपैड बनाया गया है।

दो केन्द्रीय मंत्री रहेंगे, जिसमें एक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व एक रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष सभा को संबोधित करेंगी। वहीं इसके साथ जिलेभर के विधायक व प्रभारी मंत्री व जिलाध्यक्ष के पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे।

नेताओं का होगा शक्ति प्रदर्शन –

6 महीने बाद विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं का शक्ति प्रदर्शन भी रहेगा। इसमें सभा में बढ़-चढ़कर प्रत्याशी लोगों को लाएंगे और अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे क्योंकि विधानसभा सीट के दावेदार शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

गंधवानी विधानसभा से कई भाजपा नेता विधानसभा चुनाव 2023 में दावेदारी कर रहे हैं। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रंजना बघेल, सरदार सिंह मेडा, कैलाश डावा, रमेश जूनापानी, करण रावत, बलंवत सिंह मंडलोई के नाम आमने आ रहे हैं जो दावेदारी करेंगे।

250 बसों के साथ 500 छोटी गाड़ियां –

गंधवानी में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा को सफल बनाने के लिए सभास्थल पर जिले भर के लोगों को लाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने ढाई सौ बसों के साथ 500 से अधिक छोटे वाहनों को पंचायत व जनपद स्तर पर पहुंचाने की व्यवस्था बनाई है।

आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य ने बताया कि लाडली बहना कार्यक्रम के लिए 250 बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है। बसों के माध्यम से जनता को गंधवानी पहुंचाया जाएगा।

चल रही है तैयारी –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। लाडली बहना सम्मेलन में आने वाली जनता को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सीएम की सभास्थल चिकली है। – श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ, धार



Related