भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने खुद पर बरसाए रस्सी के बने कोड़े, वीडियो वायरल


वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक भारी रस्सी के बने कोड़े को अपनी ही पीठ पर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।


DeshGaon
राजनीति Updated On :
rahul gandhi whips himself

हैदराबाद। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 57वें दिन तेलंगाना में राहुल गांधी के नेतृत्व में काफिला आगे बढ़ रहा है और इस दौरान राहुल गांधी का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक भारी रस्सी के बने कोड़े को अपनी ही पीठ पर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, यात्रा के दौरान राहुल गांधी से स्थानीय लोगों ने पारंपरिक बोनालु उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया था। फिर क्या था राहुल गांधी को चाबुक दिया गया और उन्होंने खुद के शरीर पर चाबुक चलाकर उनके परंपराओं का निर्वहन किया।

बता दें कि तेलंगाना में पारंपरिक बोनालु उत्सव मनाया जाता है जिसमें स्थानीय युवक अपने शरीर पर हल्दी और चंदन का लेप लगाते हैं और चेहरे पर गाढ़ा लाल पेंट करते हैं, आंखों में काजल, पैरों में पायल बांधते हैं और अपने मुंह में गालों के बगल में नींबू दबा लेते हैं।

लोगों को चाबुक मारने के लिए दो भारी रस्सियां उठाते हैं और अपनी जीभ बाहर निकालते हैं, इन्हें पोथाराजू कहा जाता है। पोथाराजू, बोनालू फेस्टिवल की देवी महाकाली का भाई है, जो देवी की रक्षा के लिए चाबुक चलाता है।

पोथाराजू को देवी महाकाली के विभिन्न रूपों वाली सात बहनों का भाई माना जाता है। राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा के दौरान यही अवतार अपनाया।

इससे पहले राहुल गांधी ने एक बच्चे को कराटे की पंचिंग प्रैक्टिस कराई व उसकी सही तकनीक सिखाई। कांग्रेस ने इसके वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘टेक्निक गलत हो तो देश तबाही के रास्ते पर चला जाता है, ये तो बच्चों के भविष्य का सवाल ठहरा।’

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आंध्र, तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा के आदिवासी लोगों के पारंपरिक लोक नृत्य ‘धीमसा’ की ताल में भी थिरकते दिखे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा ‘जब Dhimsa की ताल पर ताल मिलाई राहुल गांधी ने…तेलंगाना के लोक नृत्य ने बिखरे अपने रंग।’



Related






ताज़ा खबरें