त्रिपुरा-नगालैंड में BJP व सहयोगी दलों की सरकार तो मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा


BJP के लिए पूर्वोत्तर में जहां रंग-गुलाल बिखरता नजर आ रहा है तो वहीं मेघालय में अभी से ही NPP का जश्न का नजारा दिखाई पड़ रहा है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
Tripura, Nagaland, Meghalaya assembly elections results 2023

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों में अभी तक के नतीजों व रुझानों में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा और उसके सहयोगी दल की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं सत्तारूढ़ NPP के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के साथ मेघालय त्रिशंकु विधानसभा की ओर रुख करता नजर आ रहा है।

BJP के लिए पूर्वोत्तर में जहां रंग-गुलाल बिखरता नजर आ रहा है तो वहीं मेघालय में अभी से ही NPP का जश्न का नजारा दिखाई पड़ रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है।

खबर लिखे जाने तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार, भाजपा-IPFT गठबंधन त्रिपुरा में जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि नागालैंड में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं मेघालय की बात करें तो यहां अभी पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है इसलिए यहां त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना नजर आ रही है। फिलहाल, यहां सत्तारूढ़ एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती नजर आ रही है।

कहां किसे मिली कितनी सीटें –

त्रिपुरा –

खबर लिखे जाने तक जहां त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में से जिन सीटों के नतीजे फाइनल हुए, उनके नजीते कुछ इस प्रकार हैं…

भाजपा- 29
सीपीआई(मार्क्सवादी)- 9
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- 2
इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा- 1
टिपरा मोथा पार्टी- 12

खबर लिखे जाने तक त्रिपुरा में त्रिपुरा में, सभी 60 सीटों के रुझान उपलब्ध हैं। सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन 34, सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन 14 और टिपरा मोथा 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बारदोवाली सीट से मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. माणिक साहा आगे चल रहे हैं।

नागालैंड –

खबर लिखे जाने तक जहां नागालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा में से 51 सीटों के नतीजे फाइनल हुए। इनके नजीते कुछ इस प्रकार हैं…

भाजपा- 12
NDPP-22
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- 5
नेशनल पीपुल्स पार्टी-4
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)-2
नागा पीपुल्स फ्रंट- 1
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)-1
निर्दलीय-4

नागालैंड में, सभी 60 सीटों के रुझानों पर नजर डालें तो खबर लिखे जानें तक यहां सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन 39 सीटों पर आगे नजर आया, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 1 पर आगे चल रहा है, वहीं अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

यहां की बड़ी सीटों में से अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार काजेतो किनिमी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। तुएनसांग सदर-1 निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राकांपा उम्मीदवार तोयांग चांग को 5,644 मतों के अंतर से परास्त किया है।

वहीं त्युएनसांग सदर-2 में, आरपीआई (अठावले) के इम्तिचोबा को निर्वाचित घोषित किया गया है। नोकसेन निर्वाचन क्षेत्र में आरपीआई (अठावले) के वाई लीमा ओनेन चांग ने एनडीपीपी के एच चूबा चांग को 188 मतों के अंतर से हराया है।

शामतोर शतरंज में एनडीपीपी के एस केओशू यिमचुंगेर ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के आर तोहनबा को 2,295 मतों के अंतर से हराया है। मौजूदा मुख्यमंत्री और एनडीपीपी उम्मीदवार नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।

मेघालय –

खबर लिखे जाने तक मेघालय में कुल 59 में से 44 सीटों के नतीजे फाइनल हुए जिनके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं…

नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (NPP)-17
भारतीय जनता पार्टी- 1
आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस- 3
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-2
निर्दलीय-2
इंडियन नेशनल कांग्रेस-4
पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट- 1
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी-10
वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी- 4

मेघालय में, 59 सीटों के रुझानों की बात करें तो यहां सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 26 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 3, कांग्रेस 5 सीटों, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 10 और अन्य 15 सीटों पर आगे चल रही है।

यहां नर्तियांग निर्वाचन क्षेत्र में एनपीपी उम्मीदवार स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस के इमलांग लालू को 2,123 मतों के अंतर से हराया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री और एनपीपी उम्मीदवार कोनराड संगमा दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि एनपीपी के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टायसोंग पाइनुर्सला निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं। बाघमारा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सैमुअल एम संगमा भी आगे चल रहे हैं।

मेघालय एक उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था। मेघालय में पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुल संगमा दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

वह सोंगसाक निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं, जबकि तिकरिकिला में पीछे चल रहे हैं। पूर्व मंत्री और एनपीपी उम्मीदवार अम्पारीन लिंगदोह पूर्वी शिलॉन्ग में आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार सनबोर शुल्लई दक्षिण शिलॉन्ग में आगे चल रहे हैं।



Related






ताज़ा खबरें