यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बसपा सुप्रीमो नहीं लड़ेंगी चुनाव, सभी 403 सीटों पर उतारेंगी उम्मीदवार


बसपा नेता व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ना तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और ना ही वो खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, बसपा राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
mayawati bsp supremo

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इस बार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में नहीं खड़े होंगे।

बसपा नेता व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ना तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और ना ही वो खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, बसपा राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से कहा- मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं और बहन मायावती को लोगों को चुनाव लड़वाना है इसलिए हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

साथ ही मिश्रा ने दावा किया कि राज्य में होने वाले विधानसभा में ना ही सपा को और ना ही भाजपा को जीत मिलने जा रही है, बल्कि बसपा सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के उस दावे पर भी तंज कसा जिसमें सपा ने कहा था कि वह राज्य में 400 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि जब उनके पास 400 उम्मीदवार ही नहीं होंगे, तो वो 400 सीटें कैसे जीतेगी?

ऐसे में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया है।



Related






ताज़ा खबरें