इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज

DeshGaon
OTT दर्शन Updated On :
tandav

द पॉवर – 14 जनवरी

‘खुदा हाफिज’ और ‘यारा’ के बाद ‘द पॉवर’ एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की तीसरी फिल्म है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है. लंबे समय से रिलीज का इंतजार देख रही इस एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है और विद्युत जामवाल के अलावा इसमें श्रुति हसन, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, सचिन खेडेकर और जीशू सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दो प्यार करने वालों के एक-दूसरे का दुश्मन बन जाने वाली इस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए आपको पे-पर-व्यू यानी की हर बार देखने के लिए 199 रूपए चुकाने होंगे.

कहां देखें – जीप्लेक्स

तांडव – 15 जनवरी

दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में होने वाली उठापटक अब हमें एक वेब सीरीज में देखने को मिलेगी. ‘तांडव’ नाम के इस पॉलिटिकल ड्रामा का निर्देशन ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी मशहूर मसाला फिल्में बना चुके अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज को लिखा है ‘आर्टिकल 15’ जैसी मुकम्मल फिल्म के लेखक गौरव सौलंकी ने. इसमें मुख्य भूमिका में सैफ अली खान हैं और उनका साथ देने के लिए डिंपल कपाड़िया से लेकर तिग्मांशु धूलिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और कुमुद मिश्रा जैसे कई नामी-गिरामी अभिनेता मौजूद हैं. अगर आपको ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ जैसा पॉलिटिकल ड्रामा पसंद है, और हिंदुस्तानी राजनीति में भी आपकी खासी दिलचस्पी रहती है, तो आपको ‘तांडव’ जरूर देखना चाहिए. इसका ट्रेलर दावा कर रहा है कि अच्छी सस्पेंस वाली कहानी के साथ-साथ यह सीरीज हमारे देश की मौजूदा राजनीति के कई ज्वलंत मुद्दों को छूने वाली है.

कहां देखें – एमेजॉन प्राइम

त्रिभंगा – 15 जनवरी

तीन पीढ़ियों के दरमियान फैली यह फिल्म मां-बेटी के बीच के नाजुक रिश्तों की पड़ताल करती है. अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने इसका निर्देशन किया है और इस फिल्म से पहले 2009 में वे ‘रीता’ नाम की एक मराठी फिल्म भी डायरेक्ट कर चुकी हैं. ‘त्रिभंगा’ में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के बीच के तल्ख और खट्टे-मीठे रिश्तों को एक्सप्लोर किया गया है जिनमें से तन्वी आजमी का किरदार एक प्रसिद्ध लेखिका है जिसके अपनी बेटी अनु (काजोल) के साथ रिश्ते ठीक नहीं रहते. मिथिला पालकर फिल्म में काजोल की बेटी माशा का किरदार प्ले कर रही हैं और काजोल एक ऐसी अभिनेत्री और ओड़िसी डांसर बनी हैं जो अपनी बेटी के प्रति तो प्रोटेक्टिव हैं लेकिन अपनी मां को लेकर प्यार और नफरत के बीच कहीं झूल रही हैं. इस फिल्म को काजोल के सशक्त अभिनय के लिए तो देखना ही चाहिए, साथ ही महिला निर्देशिका रेणुका शहाणे की संवेदनशील नारीवादी नजर के लिए भी देखना होगा.

कहां देखें – नेटफ्लिक्स

गुल्लक सीजन 2 – 15 जनवरी

2019 में आया ‘गुल्लक’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज को द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने रचा था और इसने एक आम मध्यमवर्गीय परिवार के जमीन से जुड़े छोटे-छोटे किस्से हमें बड़े प्यार से दिखाए थे. किस्सों की वही गुल्लक अब अपने दूसरे सीजन में कुछ और अलबेले मध्यमवर्गीय किस्सों के साथ हाजिर हो रही है. ट्रेलर से यह भी आभास मिल रहा है कि माता-पिता के रोल में एक बार फिर गीतांजली कुलकर्णी और जमील खान कमाल करने वाले हैं. टीवीएफ आम जिंदगी के इर्द-गिर्द सफर करने वाली कहानियां उम्दा तरीके से कहता रहा है, इसलिए उम्मीद है कि ‘कोटा फैक्टरी’ (2019) और ‘पंचायत’ (2020) की तरह ही ‘गुल्लक’ का सीजन 2 भी सबको पसंद आएगा.

कहां देखें- सोनी लिव