महूः शहर के एकमात्र पेट्रोल पंप पर पहली बार कार्रवाई, पंद्रह सैंपल लिए


महू शहर के एकमात्र पेट्रोल पंप पर जिला खाद्य विभाग व स्थानीय प्रशासन ने पहली बार कार्रवाई की। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने पंद्रह सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पंप बंद करवा दिया गया था जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-petrol-pump
Photo Cortsey_NaiDunia


महू। शहर के एकमात्र पेट्रोल पंप पर जिला खाद्य विभाग व स्थानीय प्रशासन ने पहली बार कार्रवाई की। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने पंद्रह सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पंप बंद करवा दिया गया था जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

शहर के एक मात्र बियाणी पेट्रोल पंप पर पहली बार जिला खाद्य विभाग व स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश व महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई मंगलवार को बारह बजे से शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक लगातार चली।

यहां जिला खाद्य के सहायक अधिकारी अविनाश जैन व तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर पंप के सभी पेट्रोल व डीजल के टैंक की जांच की तथा इसमें भरे पेट्रोल व डीजल के सैंपल लिये। इस दौरान इन अधिकारियों ने इनके तापमान, डेंसिटी व मात्रा की बारीकी से जांच की।

इस दौरान पंप के टैंक में कितना पेट्रोल व डीजल है तथा रिकॉर्ड में कितना दर्शाया गया है, इसकी भी जांच की गई। चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान करीब पंद्रह सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह पेट्रोल पंप शहर का सबसे पुराना व एकमात्र पंप है, जहां की शिकायतें अक्सर होती रहती हैं, लेकिन इस प्रकार की यह पहली कार्रवाई है। चार घंटे तक पंप पूरी तरह बंद रहा जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। यह पंप शहर का एकमात्र है तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंप करीब पांच किलोमीटर दूर हैं।

कार्रवाई के दौरान मौजूद तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर ने कहा कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर की गई है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।



Related