कोरोना पर बैठक के दौरान सीएम से बोले विश्नोई- सच नहीं सुनना चाहते तो चुप हो जाता हूं


पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया। कोरोना से निपटने में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए विधायक विश्नोई ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
ajay-vishnoi

जबलपुर। पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया। कोरोना से निपटने में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए विधायक विश्नोई ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आपदा प्रबंधन समिति से संवाद के दौरान जब जबलपुर का नंबर आय़ा तो अजय विश्नोई ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना से 14 मरीजों की मौत हुई जिसकी सूची मेरे पास है, लेकिन प्रशासन सिर्फ 2 मौतें बता रहा है। यह सच्चाई क्यों छिपाई जा रही है?

विश्नोई यहीं नहीं रुके और उन्होंने प्रशासन की नाकामी के उदाहरण देना शुरू कर दिया। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि मरीज RT-PCR टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कराकर इलाज शुरू कर देता है।

इस कारण प्राइवेट अस्पताल में बेड की मारामारी हो रही है। प्रशासन सही आंकड़े नहीं बता रहा। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका और कहा कि उन्हें सभी जिलों के साथ बात करना है। ऐसे में जरूरी सुझाव हों तो दें। इस पर विश्नोई ने कहा- यदि आप सच नहीं सुनना चाहते, तो मैं चुप हो जाता हूं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय विश्नोई ने करीब 15 मिनट तक जबलपुर जिले में कोरोना की गंभीरता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति को संभालने में असफल साबित हो रहा है।

बता दें कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना को लेकर इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर के हालात को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के बाद दमोह में चुनाव प्रचार को लेकर भी शिवराज की किरकिरी हो रही है।

जिले की आपदा प्रबंधन समितियों से बात करने के बाद 12 शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। अब इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, बड़वानी, राजगढ़ में 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।



Related