इंदौरः जिला जेल में दो गुटों के बीच खूनी विवाद, एक्शन में आया जेल विभाग


संयोगितागंज पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों गुट के लोगों को अलग-अलग बैरक में रखा है और किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Updated On :
indore-zila-jail

इंदौर। इंदौर की जिला जेल में शुक्रवार को हुए दो गुटों में खूनी विवाद के बाद अब जिला जेल विभाग एक्शन के मूड में आ गया है। शुक्रवार को बीते दिनों गिरफ्तार ड्रग माफिया सलमान लाला का शादाब लाला पटेल गुट के युवकों से विवाद हुआ था जिसमें शादाब लाला बुरी तरह से घायल हो गया था।

वहीं पूरे मामले जेल प्रहरी दीपक तिवारी की मुख्य भूमिका सामने आई थी, जिसको जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं जिला जेल अधीक्षक ने अब जेल विभाग को एक पत्र लिखा है, जिसमें जिन दो गुटों का विवाद हुआ था, उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई है।

दरसअल शुक्रवार की शाम को इंदौर की जिला जेल में इमरान लाल और शादाब लाला गैंग के बीच विवाद हो गया था। विवाद का मुख्य कारण मकान तोड़ने को लेकर था।
इमरान लाला ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादाब लाला पर चम्मच को घिसकर बनाए गए नुकीले हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।

वहीं पूरे मामले में जेल प्रहरी दीपक तिवारी का नाम सामने आया था जिसमें प्रहरी दीपक तिवारी दोनों गुटों के बीच राजीनामा करवाने के लिए मीटिंग करवा रहा था।
उसी समय दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद प्रहरी दीपक तिवारी को जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ने निलंबित कर दिया था।

जिला जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ने बताया कि हमले में घायल शादाब एनडीपीएस के मामले में पिछले कुछ समय से जेल में बंद है। वहीं दूसरे गुट का मास्टरमाइंड शहनवाज लाला ने नुकीली चीज से हमला किया था, जिसे जेल अधिक्षक ने जब्त कर लिया।

संयोगितागंज पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों गुट के लोगों को अलग-अलग बैरक में रखा है और किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।



Related