देवास: अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, दो की मौत व 40 घायल


देवास। जिले के बरौठा थाना अंतर्गत बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग के मोड़ पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बारातियों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें करीब 40 बाराती घायल हो गए जबकि दो बारातियों जैतपुरा के राकेश पुत्र प्रहलाद और नारायण पुत्र बावल चौहान की मौत हो गई।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
dewas-bus-accident

देवास। जिले के बरौठा थाना अंतर्गत बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग के मोड़ पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बारातियों से भरी एक बस पलट गई, जिसमें करीब 40 बाराती घायल हो गए जबकि दो बारातियों जैतपुरा के राकेश पुत्र प्रहलाद और नारायण पुत्र बावल चौहान की मौत हो गई।

सात घायलों को ज्यादा चोट लगने पर इंदौर रैफर किया गया है। कुछ घायलों का देवास अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि कुछ बाराती बस में सो रहे थे। अचानक हादसे के बाद जागे। कुछ बारातियों ने खुद बस से बाहर निकलकर अन्य लोगों की भी मदद की।

जानकारी के अनुसार, जैतपुरा से बारात चापड़ा के पास लखवाड़ा गांव गई थी, जहां से बारात वापस रात में ही जैतपुरा लौट रही थी। इस दौरान बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग पर मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और सूचना पर बरौठा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से देवास जिला अस्पताल भेज गया। जहां से सात घायलों को इंदौर रैफर किया गया।

एक बाराती की मौके पर ही मौत गई, जबकि एक घायल बाराती ने इंदौर एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बरौठा थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह मुकाती ने बताया कि बारात जैतपुरा से चापड़ा के गांव लखवड़ा गांव गई थी।

वापस लौटते वक्त शुक्रवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हादसा हुआ। बारातियों ने बताया कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी। मोड़ पर ड्राइवर से बस कंट्रोल नहीं हुई और पलट गई।



Related