सागरः लोकायुक्त पुलिस ने मैकेनिकल असिस्टेंट को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा


आरोपी यांत्रिकी सहायक किसान शनि से ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणों की खरीदी पर मिलने वाली 10 लाख रुपये की सब्सिडी रोककर 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। आरोपी राज सिंह की सैलरी प्रतिमाह 80 हजार रुपये है।


DeshGaon
सागर Published On :
sagar-bribe

सागर। सागर के कृषि अभियांत्रिकीय विभाग में पदस्थ मैकेनिकल असिस्टेंट राज सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की सुबह पन्ना के एक किसान से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो धर दबोचा।

न्यू कॉलोनी स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में गुरुवार की सुबह पन्ना के किसान शनि (20 वर्ष) पिता रामनरेश बागरी से लिए घूस के रुपये उसने जैसे ही जेब में रखे, लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

आरोपी यांत्रिकी सहायक किसान शनि से ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणों की खरीदी पर मिलने वाली 10 लाख रुपये की सब्सिडी रोककर 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। आरोपी राज सिंह की सैलरी प्रतिमाह 80 हजार रुपये है।

बता दें कि कृषि विभाग की कस्टम हायरिंग योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। पन्ना जिले के देवेंद्र नगर तहसील के नुनाही गांव के रहने वाले किसान शनि (20 वर्ष) पिता रामनरेश बागरी ने इस योजना के तहत 20 लाख रुपये कीमत के उपकरण व वाहन खरीदे थे।

यांत्रिकी सहायक राज सिंह सब्सिडी देने के बदले पहले 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। फिर उसने 15 हजार रुपये कम करके किसान को 35 हजार रुपये देने के लिए कहा। किसान शनि ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को दी, जिसके बाद उसे रंगे हाथो पकड़ने के लिए टीम ने अपना जाल बिछाया।



Related