क्या लोकतंत्र में अब विरोध की भी इजाज़त नहीं! कांग्रेस मुख्यालय में जबरन घुस दिल्ली पुलिस पर नेताओं, सांसदों व विधायकों को पीटने का आरोप


महिला सांसद का आरोप, कहा मेरे कपड़े फाड़े, युवक कांग्रेस प्रमुख को कैमरे के सामने लात मारी, पत्रकारों से पुलिस अधिकारियों ने की बदसलूकी


DeshGaon
राजनीति Updated On :
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस की सख्ती


भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल  गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ हो रही है और इसे लेकर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को इन नेताओं पर दिल्ली पुलिस का एक बेहद आपत्तिजनक रवैया देखने को मिला।

पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में नेताओं पर खासी सख्ती की। इस दौरान कई नेताओं को बुरी तरह पीटा गया और सड़क पर घसीटा गया।

इस दौरान सचिन पायलट को जहां गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को एक पुलिसकर्मी ने लात भी मारी। यह तब किया गया जब उन्हें कई पुलिसकर्मी जबरन हाथ-पैर पकड़कर  ले जा रहे थे।

इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला। प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार और पुलिस के इन कृत्यों से साबित होता है देश में प्रजातंत्र ख़त्म हो चुका है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी भाजपा सरकार और दिल्ली पुलिस के इस रवैये पर आपत्ति जताई।

दोपहर के समय दिल्ली पुलिस कांग्रेस मुख्यालय के अंदर घुस गई और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को घसीटते हुए बाहर लेकर आई। इस दौरान महिला नेताओं कार्यकर्ताओं से भी पुलिस ने काफी सख्ती की।

कांग्रेस सांसद ज्योति मनी ने तो आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये। इस दौरान राज्यसभा सांसद और विधायकों पर भी बल प्रयोग किया गया और उन्हें सड़क तक पर घसीटा गया।

हालांकि, पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली थी। कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया गया था कि धारा 144 लगाई गई है, इसके बाद भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

बता दें कि राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पुलिस पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

फिर शाम में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लगातार तीन दिन से प्रदर्शन करने व रैली निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदर्शन करने के लिए आवंटित स्थलों पर जाने के लिए कहा गया है।

लेकिन, वे लोग लगातार जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आम जनता के लिए व्यवधान पैदा कर रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी दफ्तर से रैली निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा रास्ते में टायर जलाए गए और वहां लगाए गए बैरिकेड्स को तहस नहस कर दिया गया जिससे ट्रैफिक में असुविधा पैदा हुई।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पुलिसबल ने इस दौरान स्थिति को और ज्यादा बिगड़ने से रोकने के लिए संयमित तरीके से कोशिश की।



Related