इंदौरः कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- समाज की सहभागिता से चले रोको टोको अभियान


कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक गुरूओं, एनसीसी, एनएसएस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीआईजी मनीष कपूरिया तथा एडीएम अजयदेव शर्मा और हिमांशु चंद्र भी उपस्थित थे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
manish-singh-indore-collector

इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए जनता को आगे आना होगा। हम सभी की सक्रिय सहभागिता और निरंतर मास्क के उपयोग से हम कोरोना प्रसार की रोकथाम में सफल होंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक गुरूओं, एनसीसी, एनएसएस, रोटरी क्लब, लायंस क्लब इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीआईजी मनीष कपूरिया तथा एडीएम अजयदेव शर्मा और हिमांशु चंद्र भी उपस्थित थे।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मास्क का सख़्ती से उपयोग कराना बेहद ज़रूरी है, जिन्हें मास्क नहीं पहनना हो वे अपने घर पर रहें। मास्क नहीं पहनने वालों को समाज में अन्य व्यक्तियों को ख़तरे में डालने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रयोजन के लिए जनता आगे आए। जहां ज़रूरत होगी प्रशासन वहां सख्ती भी करेगा।

डीआईजी इंदौर मनीष कपूरिया ने कहा कि इंदौर की आबादी अगर 40 लाख है तो इनमें से हर कोई कोरोना को रोकने के लिए एक सैनिक की भूमिका अदा करे। हम सभी की सहभागिता इस कार्य में ज़रूरी है।

बैठक में सामाजिक संगठनों की ओर से रामेश्वर गुप्ता और अनिल भंडारी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुस्लिम समाज की ओर से उपस्थित धर्मगुरुओं ने कहा कि मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की निरंतर समझाइश दी जा रही है। साथ ही वैक्सीन लगवाने के फ़ायदे भी बताए जा रहे हैं।

मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम संगठन के माध्यम से कोरोना के प्रसार को रोकने लिए पूरी गंभीरता से कार्य करेंगे।



Related






ताज़ा खबरें