तांडव बेव सीरीज के खिलाफ इंदौर की कोर्ट में याचिका, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश


वकील प्रबल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस याचिका पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लिया गया और थाना पलासिया को इस घटना की जांच कर दो दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।


Manish Kumar Manish Kumar
इन्दौर Updated On :
tandav-indore-court

इंदौर। तांडव वेब सीरीज के निर्माता हिमांश कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी, अमेजन ओरिजनल प्राइम की कंटेंट हेड इंडिया अर्पणा पुरोहित व सीरीज में काम करने वाले सैफ अली खान, मो. जीशान अय्यूब व अन्य के विरुद्ध मित्र मेला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बैस द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष आईपीसी की धारा 153a, 295, 505(1)(6), 502 (2), 469 एवं आईटी एक्ट की धारा 66f व 67 के तहत याचिका दायर की गई।

वकील प्रबल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस याचिका पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लिया गया और थाना पलासिया को इस घटना की जांच कर दो दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

याचिका में कहा गया है कि वेब सीरीज तांडव के जरिये लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं। दुर्भावनापूर्वक जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश हो रही है। 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी वेब सीरीज तांडव के पहले एपीसोड में सत्रहवें मिनट पर हिंदुओं के आराध्य भगवान शंकर को आधुनिक मजाकिया रूप में प्रतिरूपण करने का घिनौना काम किया है। इससे करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत हुई है। वेब सीरीज में छात्र राजनीति का केंद्र स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी को बनाया गया है। इस तरह स्वामी विवेकानंद की छबि खराब करने का प्रयास किया गया है।

बता दें कि वेब सीरीज तांडव में कथित तौर पर आपत्तिजनक दृश्यों का हवाला देते हुए देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वेब सीरीज में दिखाए गए एक कॉमेडी सीन में भगवान राम व शंकर का मजाक उड़ाने की बात कही जा रही है। इंदौर में भाजपा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा तांडव का विरोध लगातार तेज हो रहा है।

नौ एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, कुमुद मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, ग्रोवर, ज़ीशान अयूब, कृतिका कामरा, जतिन शर्मा, निहारिका कुंडू, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया आदि कई शानदार कलाकार शामिल हैं।

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। उनके साथ इस फिल्म को गौरव सोलंकी ने लिखा है। फिल्म का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। मीडिया पर दर्शकों ने इसके बारे में नकारात्मक राय जाहिर की है, लेकिन विवादों के कारण यह वेब सीरीज चर्चाओं में बनी हुई है।



Related