एसएनजी खेल मैदान में असमाजिक गतिविधियों को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Manish Kumar
नर्मदापुरम Updated On :

होशंगाबाद। शहर की हृदय स्थली माने जाने वाले एसएनजी खेल मैदान की दुर्दशा, असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर एनएसयूआई ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। विगत कई दिनों से इसके लिए शासन, प्रशासन एवं नगरपालिका को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ग़ुलाम मुस्तफा ने कहा कि मैदान की हालत काफी खराब हो चुकी है। ये ही नहीं मैदान में ड्राइविंग सिखाई जा रही है। गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा मैदान को डॉग टॉयलेट बना दिया गया है। हमारे शहर के खिलाड़ियों और खेल भावना के लिए यह स्थिति बहुत दुखद है। शराब की बोतल से क्रिकेट, फुटबाल और रनिंग करने वालों को दिक्कत होती है। दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। प्रशासन जल्द कार्रवाई कर मैदान को सुव्यस्थित रूप से साफ-सफाई एवं गेट लगाकर सुरक्षित करे।

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से युकां जिलाध्यक्ष फैजान उल हक, एनएसयूआई प्रदेश सचिव ग़ुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद विवेक श्रीवास्तव, समर्थ चौरसिया, मोहम्मद आमिर, नीरज सैनी, विवेक दुबे, फैसल कुरैशी, आशुतोष तिवारी, ताजवर शिवम, कपिल यादव, समीर सेरगी, आयुष पांडेय, राहुल शर्मा, तौहीद सिद्दिकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।