UPPSC: लेक्चरर के 1473 पदों पर बिना इंटरव्यू भर्ती, 22 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई


योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी, 2021 है।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :
uppsc-lecturer-jobs
लेक्चरर के इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।


UPPSC Lecturer 1473 Posts Recruitment 2020। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने लेक्चरर के 1473 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के इन पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी, 2021 है।

पद नाम व संख्या –
लेक्चरर (GIC) – 991
लेक्चरर (GGIC) – 482

शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या एलटी डिप्लोमा।

आयु सीमा –
न्यूनतम उम्र 21 व अधिकतम उम्र 40 साल
दिव्यांगों के लिए आयु सीमा – 55 साल
(आयु की गिनती एक जुलाई 2020 तक के आधार पर होगी।)

आवेदन शुल्क –
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 225 रुपये
एससी/एससी/एक्स-सर्विसमैन – 105 रुपये
दिव्यांग – 25 रुपये

वेतनमान –
वेतनमान लेवल आठ के आधार पर 47600-151100 रुपये प्रतिमाह

आवेदन की आखिरी तारीख –
22 जनवरी 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख –
18 जनवरी 2021

चयन प्रक्रिया –
लेक्चरर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।